हरेली पर्व में पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढावा देने सेजेश अमलेश्वर में किया गया पौधारोपण

अमलेश्वर- हमारे छत्तीसगढ़ के लोक सांस्कृतिक पर्व हरियाली में स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं हरियाली का प्रसार करने के लिए सेजेश अमलेश्वर में बादाम पौधे का रोपण किया गया , और उसे ट्री गार्ड से संरक्षित भी किया गया ,पौधारोपण में छत्तीसगढ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू व चंदन साहू शामिल हुये ,यह बादाम की पौधे की औसत ऊंचाई 6 फीट था , जिसे समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू जी ने 2 साल की मेहनत व उचित देखरेख कर तैयार किये थे ,उन्होने अपने लंबे समय के पौधारोपण के अनुभव को बताया कि आमतौर पर छोटी पौधे लगाने से बहुत ही ज्यादा उसका देखरेख करना पडता हैं व ट्री गार्ड जैसे महँगी जाली लगाना पडता हैं ,बावजूद पौधे थोडा बडे होने पर जैसा ही ट्री गार्ड से बढ कर बाहर आता हैं ,घूमँतू किस्म के जानवर लगाये गये पौधे को चट कर जाते हैं ,जिसके कारण से अब 6 से 7 फीट ऊँचाई के पौधे लगाना ही बेहतर साबित हो रहा हैं । उन्होने लोगों से अपील किये हैं कि अब छोटे पौधे लगाने की जगह बडी पौधे तैयार कर लगाये ,जिससे लगाये गये पौधे का कम ही देखरेख करना पडता हैं । छोटे स्कूली बच्चे पौधा लगाने में होते हैं बहुत सक्रिय :- जैसे ही विद्यालय परिसर में बडी बादाम की पौधे लेकर गये सभी छोटे बच्चे पौधे देखखर प्रसन्नचित हो गये और पौधे को लगाने के लिये अपने अपने स्तर पर गडढे खोदकर उसे लगाने प्रयास भी करने लगे ,और सभी बच्चों ने मिलकर पौधे को लगाये अब धीरे धीरे लोगों के आपसी समझ व सहयोग व शिक्षको के उचित देखरेख से सेजेश अमलेशवर का विद्यालय परिसर में भी हरियाली का प्रसार हो रहा हैं ,जो आने वाले दिनों के लिये बहुत ही बेहतर साबित होगा ।

जुलाई 25, 2025 - 16:21
 0  12
हरेली  पर्व में  पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढावा देने सेजेश अमलेश्वर में किया गया पौधारोपण
हरेली  पर्व में  पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढावा देने सेजेश अमलेश्वर में किया गया पौधारोपण