पंछियों के संरक्षण के लिए लगाया मिट्टी का बसेरा _ वैभव जगने

जुलाई 30, 2025 - 18:09
 0  27
पंछियों के संरक्षण के लिए लगाया मिट्टी का बसेरा _ वैभव जगने
पंछियों के संरक्षण के लिए लगाया मिट्टी का बसेरा _ वैभव जगने

धमतरी (Ashwani sahu)। अंधाधुंध पेड़ो की कटाई के चलते पर्यावरण का संतुलन दिनों दिन बिगड़ता चला जा रहा है , इसमें पक्षियों को भी काफी असर पड़ा है , आए दिन पक्षियों की जनसंख्या में अत्याधिक कमी देखने को मिली है, गौरैया पक्षी अब शहर में देखने को नहीं मिलती है जो गौरैया हम बचपन में देखते थे वो कही न कही विलुप्त होते हुए नजर आ रही है , अब सिर्फ गिने चुने गांव में ही गौरैया दिख पा रही है ,बड़ी बड़ी इमारत वाली बिल्डिंग आज कही न कही पक्षियों की विलुप्ति का एक एहम मुख्य कारण है,विलुप्ति को देखते हुए जिले के पक्षी प्रेमी वैभव जगने ,घनश्याम पटवा , युवराज साहू , उस्मान खान , धनंजे वर्मा , प्रदीप पांडे मुकेश निषाद , मिथिलेश ध्रुव ने पक्षी संरक्षण के प्रति बीड़ा उठाया है और मिट्टी से बनाया हुआ बसेरा आस पास लगा रहे है और लोगों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए निवेदन भी कर रहे हैं और पक्षियों की विशेषताएं बता रहे है पक्षी प्रेमियों ने अभी तक जिले के आसपास जैसे अमलतास पुरम कॉलोनी,आकाशगंगा कॉलोनी , नयापारा वार्ड, गोकुलपुर वार्ड , सकर वारा ग्रामीण के स्कूल भड़गाव मौली मंदिर में बसेरा लगाया है पंछी प्रेमियों ने अभी तक 50 नग मिट्टी के बसेरा लगा चुके है।