लेडी कॉन्स्टेबल की तरफ फेंका सांप, एक युवक के गले में भी लपेटा... नशे में धुत सपेरे का उत्पात

अगस्त 2, 2025 - 14:09
 0  23
लेडी कॉन्स्टेबल की तरफ फेंका सांप, एक युवक के गले में भी लपेटा... नशे में धुत सपेरे का उत्पात

कानपुर में शुक्रवार को नशे में चूर सपेरे ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. हाथ में सांप लिए सपेरा कभी राहगीरों की ओर बढ़ा तो कभी दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगा. इस हरकत से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया, तब सपेरा वहां से गया. इस दौरान सपेरे ने एक महिला कॉन्स्टेबल की तरफ सांप फेंक दिया. सांप को अपनी ओर आते देख महिला कॉन्स्टेबल घबराकर दौड़ने लगी.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है. यहां एक सपेरा नशे में धुत था. उसके पास सांप का पिटारा था. सांप को लेकर सपेरे ने ऐसी हरकत की, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. उसने अचानक अपना पिटारा खोला और एक सांप निकाल लिया. वह सांप को हाथ में लेकर आसपास घूमने लगा. दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगा. उसकी इस हरकत से लोग घबरा गए. दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया.सपेरा सांप लेकर दुकानों की ओर गया, जहां कुछ लोग चाय पी रहे थे. हाथ में सांप देखकर लोग तुरंत वहां से हटने लगे. जब सपेरे को दुकान से बाहर निकाला गया, तो उसने गुस्से में आकर सांप को पास के चौराहे पर खड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की ओर उछाल दिया.महिला कॉन्स्टेबल ने सांप देखा तो वह घबराकर दौड़ पड़ी. इसके बाद सांप एक अन्य पुलिसकर्मी की ओर बढ़ा. वह पुलिसकर्मी भी घबराकर बाइक से उतर गया और दूर हट गया. घटना के समय मौजूद दुकानदारों ने बताया कि सपेरा नशे की हालत में था. जब लोगों ने उसे वहां से खदेड़ा, तो उसने नशे में धुत एक अन्य युवक को पकड़ लिया और उसके गले में सांप लपेट दिया. यह देख आसपास के लोग भी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए. हालात बिगड़ते देख सपेरे ने सांप को वापस पिटारे में बंद किया और मौके से चुपचाप फरार हो गया.