वक्ता मंच ने भारतीय सेना के जवानों हेतु रक्षा सूत्र भिजवाए

अगस्त 1, 2025 - 22:10
 0  26
वक्ता मंच ने भारतीय सेना के जवानों हेतु रक्षा सूत्र भिजवाए
वक्ता मंच ने भारतीय सेना के जवानों हेतु रक्षा सूत्र भिजवाए

रायपुर l सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों की कलाईयों में राखियां सजाने के नई दुनिया के उपक्रम का समर्थन करते हुए आज प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के द्वारा 200 रक्षा सूत्र नई दुनिया को सौंपे गए l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज दोपहर वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति पाटिल, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू,सहसचिव हेमलाल पटेल एवं युवा साथी परम कुमार राखियों का बॉक्स लेकर नई दुनिया कार्यालय पहुंचे तथा इस कार्यक्रम के प्रभारी को यह बॉक्स सौंपा l इस अवसर पर टीम वक्ता मंच द्वारा जागरण समूह के इस देशभक्तिपूर्ण अभियान की सराहना की गई तथा कहा गया कि इस समूह के समाज सापेक्ष कार्यों में वक्ता मंच हमेशा सहभागी रहा है l आगामी समय में भी नई दुनिया के ऐसे लोकहितकारी कार्यों को वक्ता मंच का सक्रिय समर्थन प्राप्त होता रहेगा l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा पिछले सप्ताह ही शहर स्तरीय राखी बनाओ स्पर्धा का आयोजन कर इस अभियान हेतु सैकड़ों राखियां एकत्रित की गई थी l स्पर्धा के परिणाम शीघ्र घोषित किए जायेंगे l