सेजेश अमलेश्वर में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन ,पालक व जनप्रतिनिधि हुये शामिल

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) -- 6 अगस्त को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर में शासन के आदेश अनुसार मेगा पीटीएम आयोजित की गई। इसका उद्देश्य पालकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज को विद्यालय से जोड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक पहल करना था। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर, सांसद प्रतिनिधि श्री फेरहाराम धिवर, सम्माननीय डॉ आलोक पाल जी , नगर महामंत्री श्री कैलाश यादव, श्री धर्मेंद्र सोनकर, श्री शिवा साहू एवं श्री कुमार साहू मंचासीन रहे। प्राचार्या श्रीमती स्मृति दुबे ने समाज सेवा में शिक्षा का सदुपयोग करने हेतु प्रेरक संदेश दिया एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समाज के उत्कृष्ट समाज सेवकों का उदाहरण दिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री देवश्री ने किया एवं श्री इंद्रजीत राय ने समय सारणी के महत्व को समझाया। सुश्री अदिति पांडे ने न्योता भोजन योजना तथा श्रीमती नीलिमा कंवर वाहुज ने एक अच्छे पालक की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्रीमती चारुलता साहू ने दीक्षा ऐप व श्रीमती नेहा परगनिया ने डिजिटल लाइब्रेरी तथा सुश्री आदिती पाठक ने विद्यार्थियों के लिए जादुई पिटारा के महत्व को बताया। सुश्री प्रगति साहू एवं श्रीमती देमिका सिन्हा ने व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता बताई। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु खेल शिक्षिका सुश्री मुक्‍ता ठाकुर की प्रशंसा कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अमलेश्वर नगर का इतिहास, जनसंख्या, जातिगत वितरण, गांव की विशेषताएँ, प्राकृतिक संसाधन एवं सांस्कृतिक विरासत पर सुंदर विवरण दी गई। इस कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती निवेदिता ठाकुर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला बेक, श्री नितेश बेहेरा, श्री जैनेंद्र ठाकुर, श्री नवीन चंद्राकर, श्री प्रेमकुमार साहू, श्री देवीचंद चंद्राकर, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती हिना सलूजा, श्रीमती पूजा साहू, सुश्री दीपाली साहू तथा बी.एड. प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे एवं कार्य को सफल बनाया।

अगस्त 6, 2025 - 20:52
 0  148
सेजेश अमलेश्वर में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन ,पालक व जनप्रतिनिधि हुये शामिल
सेजेश अमलेश्वर में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन ,पालक व जनप्रतिनिधि हुये शामिल