12 अगस्त विश्व हाथी दिवस को शासन स्तर पर मनाई जाय -- हाथी प्रेमी वैभव जगने

धमतरी (Ashwani Sahu ) -हाथी शुभचिंतक वैभव जगने ने पिछले एक माह से तीसरी बार आवेदन दिया है धमतरी वन मंडल को कि 12 अगस्त विश्व हाथी दिवस मनाने ,पिछले वर्ष भी हाथी शुभचिंतक वैभव जगने ने आवेदन दिया था लेकिन धमतरी वन मंडल में यह किसी भी वन परिक्षेत्र में नहीं मनाया गया था ,जगने का कहना है कि शायद पिछले बार अधिकारी इस दिन को भूल गए होंगे , इस बार वैभव जगने ने अधिकारी न भूले कर के एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी और 3 आवेदन अधिकारियों को दिया गया हैं , अब देखना है इस बार अधिकारी भूलते है कि याद रखते है ,यह तो अब 12 अगस्त को ही पता चलेगा ,जगने का कहना है कि लगभग 6 वर्षों से धमतरी वन मंडल में हाथियों का आवागमन तेजी से बढ़ा है ,2010 से हाथियो को राष्ट्रीय विरासत पशु का दर्जा भी प्राप्त है अगर इस बार भी हाथी दिवस नहीं मनाया गया आवेदन देने के बाद भी तो यह राष्ट्रीय विरासत पशु का अपमान होगा , श्री जगने ने अधिकारियो को 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस को मनाने का निवेदन किये हैं ,जिससे हाथियों के संरक्षण की ओर आम लोगों का भी ध्यान जा सके हमारे पर्यावरण चक्र को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिये हाथियों का संरक्षण बहुत जरूरी हैं ।

अगस्त 8, 2025 - 18:30
 0  29
12 अगस्त विश्व हाथी दिवस को शासन स्तर पर  मनाई जाय  -- हाथी प्रेमी  वैभव जगने