दारू भट्ठी बंद हो , 14 वें दिन के अनिशिचित कालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने खुडमुडा पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अमलेश्वर ( Ashwani Sahu ) -- नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ा में प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण विगत 15 दिनों से धरने पर बैठे है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ग्राम खुड़मुड़ा पहुंच कर वहां खुलने जा रही नई शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता स्वयं कह रही है कि हमें शराब दुकान नहीं चाहिए लेकिन सरकार हर गांव में एक शराब दुकान खोल कर छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का लक्ष्य बनाए बैठी है। डबल इंजन के इस कथित सुशासन का कहना साफ है- “स्कूल बंद-भट्ठियां शुरू, सांय-सांय”इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,नेता प्रतिपक्ष दीपक घिड़ोड़े,मोनू साहू, धर्मेंद्र साहू, प्रवीण चंद्राकर,महेंद्र साहू, गिरधर साहू,अमृत राजपूत, जय साहू, जीवन वर्मा, चिंतामणि सोनकर, ईश्वरी सोनकर,मनीष यादव , डाँ बी आर साहू ,अहेन्द्र चेलक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अगस्त 8, 2025 - 19:40
 0  160
दारू भट्ठी बंद हो , 14 वें दिन के अनिशिचित  कालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने  खुडमुडा पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दारू भट्ठी बंद हो , 14 वें दिन के अनिशिचित  कालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने  खुडमुडा पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल