प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी क्या बोले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज मामले पर

हरदोई। प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने इस मामले में एंट्री ली है। शिवम द्विवेदी ने संतों के बीच आपसी मतभेदों को सनातन धर्म के लिए नुकसान देह बताया। दोनों संतों के योगदान को बताते हुए विवाद सुलझाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर संतों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं, जिससे सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंच रही है। हालांकि जगद्गुरु रामभद्राचार्य अपने बयान पर सफाई भी दे चुके हैं।

अगस्त 29, 2025 - 10:54
 0  22
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी क्या बोले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज मामले पर