सुर संगम में नायरा रंगारी बाल कलाकार पीहू का सम्मान

सुर संगम संगीत सेवा सम्मान एवं एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में भव्य रूप में सम्पन्न हुआ है इस सफल सुर संगम सेवा सम्मान ओर एकल गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश नागवानी ओर टीम ने मिलकर शहर की उभरती हुई नन्ही बाल स्वरूप कलाकार नायरा रंगारी उर्फ पीहू का सम्मान करके शहर ओर संस्था ने नन्ही से प्यारी नायरा को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया आपको बताते हुए खुशी हो रही है की नायरा अभी मात्र 11 साल की है जो केंद्रीय विद्यालय राजनादगांव में छठवीं की होनहार छात्रा है जिसका नाम इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2026 के लिए नॉमिनेशन के लिए गया है प्रधानमंत्री कार्यालय से नायरा के वेरिफिकेशन के लिए आने के बाद फिर नई दिल्ली की कमेटी के अनुमोदन के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा होगी नायरा कम उम्र से ही पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में अव्व्ल आती गई मात्र 5 साल 11 माह की उम्र में ही नायरा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ओर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्टोरी टेलिंग में दर्ज होने का गौरव भारत की सबसे कम उम्र में नायरा ने दर्ज किया हुआ है हिंदी ,छत्तीसगढ़ी ,विदेशी फिल्म ,शॉर्ट फिल्म ,सरकारी विज्ञापन एवं एल्बम में अभिनय कर चुकी है रामलला दर्शन योजना, स्वच्छ भारत,हर गंगा तिरंगा,मोदी की गारंटी , आवास योजना ,महतारी वंदन में सरकारी फिल्मों में बाल कलाकार का रोल कर चुकी है शॉर्ट फिल्म हरसेल्फ जिसमें लीड रोल की भूमिका में अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई बाल कलाकार नायरा उर्फ पीहू की छत्तीसगढ़ी की तीन फिल्मों में बाल रूप में आप जल्द से जल्द टॉकीज में देखेंगे सुर संगम आयोजन समिति के अध्यक्ष ने नन्ही से प्यारी से नायरा की इतनी सारी उपलब्धि को देखकर सारे राजनादगांव के गणमान्य अतिथियों के बीज सम्मान देकर खुद ओर संस्था के सारे पदाधिकारी खुश हुए और आने वाले सालों में भी इनका सम्मान हम नई उपलब्धि के साथ करने की खुशी जाहिर की है

सितम्बर 3, 2025 - 17:54
 0  27
सुर संगम में नायरा रंगारी बाल कलाकार पीहू  का सम्मान