डैम टूटा: दो घर बहे, 4 लोगों की मौत, 3 लापता

बलरामपुर । जिले के तातापानी क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। लुतिया डैम लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टूट गया, जिससे आसपास का इलाका पानी में डूब गया। हादसे में दो घर पूरी तरह बह गए और एक ही परिवार के 7 लोग लापता हो गए। अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि शेष 3 लोगों की तलाश जारी है। हादसे की स्थिति डैम टूटने से पानी का इतना तेज बहाव आया कि दो मकान पूरी तरह ढह गए। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया। एनडीआरएफ सहित स्थानीय रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की खोज में जुटी हुई है। कलेक्टर ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भारी बारिश से बिगड़े हालात इस साल बलरामपुर जिले में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हुई है। नदियां-नाले उफान पर हैं और बांधों का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। पुराना लुतिया डैम दबाव झेल नहीं पाया और टूट गया। हादसे में कई मवेशियों के भी बह जाने की सूचना है।

सितम्बर 3, 2025 - 18:25
 0  21
डैम टूटा: दो घर बहे, 4 लोगों की मौत, 3 लापता