राष्ट्रीय साहित्य शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित शिक्षक मोहित कुमार शर्मा

Amleshwar (Ashwani sahu). साहित्य शिखर अकादमी छत्तीसगढ़ संबद्ध-धरोहर -हमर गौरव के तत्वावधान में आयोजित लोककला, साहित्य,समाज सेवा,कला कृति, शिक्षाविद्, मातृशक्ति, पत्रकार कृषक आदि के लिए आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के वृंदावन हाल शिविल लाइन किया गया। इसके अंतर्गत मोहित कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा कमलचंद भंजदेव राजमहल जगदलपुर बस्तर, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल जी अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय जगदलपुर, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर बालोद, श्रीमती शकुंतला ढिलेन्द्र सेन अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां, श्री दिनेश खुंटे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां श्रीमती सविता चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत रायपुर रहे। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजन डां.मन्नूलाल चेलक अध्यक्ष शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ थे।यह सम्मान छात्रों मे सर्वांगीण विकास, क्रियात्मक अनुसंधान, नवाचार, समाजोत्थान, उत्कृष्ट सेवा सामुदायिक सहभागिता के लिए प्रदान किया गया। श्री शर्मा जी के शैक्षिक शुरुआत एक शिक्षकीय विद्यालय मे सहायक शिक्षक के रूप वर्ष 1993 से प्रारंभ हुआ।आप अपने विद्यालय मे शाला संवर्धन के साथ - साथ अच्छे शिक्षा के लिए सदैव प्रयास करते हुए बसाहट के शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन ,ठहराव पर जोर देते रहा।सर्व शिक्षा अभियान में प्रारंभ से लेकर लगभग सोलह वर्षों ब्लाक अकादमिक समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए डी.ग्रेड मे आने वाले विद्यालयों का शैक्षिक अध्ययन कर जिला मे प्रथम एवं राज्य में तीसरे स्थान पर रहे।पाटन विकास खंड के अनेक विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता मे नवाचारी पहल विषय पर क्रियात्मक अनुसंधान कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ बच्चों के शैक्षिक विकास मे पालको को हिस्सा बनाने का प्रयास आपने विविध आयोजन सह शिविर के माध्यम करते रहे हैं।अभी अपने विद्यालय में समस्त शिक्षकों के सहयोग से एक अच्छा वातावरण निर्माण करते हुए विद्यालय को प्रिंट रिच वातावरण ,स्मार्ट क्लास रूम ,के परिकल्पना स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के व्यक्तियों साथ मिलकर विद्यालय के सार्वागीण विकास मे समाज की भूमिका पर समेकित प्रयास करते हुए भाषा सीखने में रचनात्मक पहल के साथ विविध अवसर पर बच्चों के सृजनात्मक विकास पर कार्य करते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक विकास पर बल देते आ रहे हैं।आप संपूर्ण उत्तर,सतत साक्षरता ,सीखना सिखाना अभियान से लेकर आज तक कुशल प्रशिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे हैं । साथ ही राज्य जिला स्तरीय लेखन कार्यशाला में भी सहभागिता देते आ आ रहें है।आप मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप के साथ जिला युवा पुरस्कार ,सृजन शिक्षक सम्मान, विधानसभा स्तरीय प्रतिभा खोज सह शिक्षक सम्मान, सीप मानस संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान, शिक्षक कला अकादमी, डाइट बेमेतरा,डाइट दुर्ग,शिक्षक प्रतिभा खोज,ग्राम विकास समिति, रोटरी क्लब,एन टी सी एफ अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा भाग्य विधाता सम्मान के अनेक संस्थाओं, द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के साथ राज्य स्तरीय तरुभूषण अवार्ड, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड,कलाकार सम्मान, उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान, वीणापाणि सम्मान ,शिकसा सम्मान,शिक्षक प्रतिभा सम्मान एचीवमेंट अवार्ड,प्रेम फाउंडेशन, परलकोट, अंतरराष्ट्रीय मित्र मंडल जबलपुर,कीर्तीमान संस्था, छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य समिति रायपुर के आलावा सैकड़ों संस्था द्वारा शिक्षण, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता के लिए सम्मानित है । इस सम्मान के लिए जिला खंड संकुल के अधिकारियों के साथ अनेक शिक्षकों, मित्रों एवं परिजनो ने बधाईयां सह स्नेहिल आशिर्वाद दिए हैं जिसके लिए मोहित कुमार शर्मा ने सदैव संबलन करते रहने के अपेक्षा सहित सबके प्रति आभार प्रगट किया है।

सितम्बर 5, 2025 - 17:21
 0  53
राष्ट्रीय साहित्य शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित शिक्षक मोहित कुमार शर्मा
राष्ट्रीय साहित्य शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित शिक्षक मोहित कुमार शर्मा