कांग्रेस ने जलाया मंत्री केदार कश्यप का पुतला

महासमुंद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जलाया छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप का पुतला। ज्ञात हो की जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी ने मंत्री केदार कश्यप द्वारा उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में की है। उसने बतलाया कि सर्किट हाउस के कमरे का ताला समय पर न खुलने का आरोप लगाकर मंत्री केदार कश्यप ने उक्त कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर अपने जूते तथा हाथ से मारा। एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा किए गए इस व्यवहार पर कांग्रेस पार्टी ने एतराज जताते हुए मंत्री केदार कश्यप के इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने नैतिकता के आधार पर मंत्री केदार कश्यप से इस्तीफे की मांग की है इस्तीफा नहीं देने की स्थिति पर मुख्यमंत्री विष्णु साय से केदार कश्यप को मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की बातों का समर्थन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा है की मंत्री जी अहंकार में इतने डूब चुके हैं कि एक छोटे से कर्मचारी पर अत्याचार कर रहे है उन्हें जरा भी शर्म हो तो उस कर्मचारी से माफी मांग कर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला महामंत्री संजय शर्मा, एडवोकेट भारत ठाकुर, प्रदीप चंद्राकर, सोमेश दवे, गौरव चंद्राकर, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, सेवादल जिला अध्यक्ष नितेंद्र बैनर्जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन चंद्राकर, देवेश शर्मा, मेहुल सूचक, सुनील चंद्राकर, तुलसी साहू, जावेद चौहान, विराज चंद्राकर, मनोहर ठाकुर, अक्षय साकरकर, युवराज साहू, भारत बुंदेला सहित कांग्रेस के अन्य साथी उपस्थित थे।

सितम्बर 7, 2025 - 19:45
 0  67
कांग्रेस ने जलाया मंत्री केदार कश्यप का पुतला