नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की हिंसा, 25 की मौत

काठमांडू । नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने से यहां के युवा भड़क गए हैं और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को राजधानी काठमांडू के न्यू बानेश्वर में मौजूद संसद भवन परिसर में प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड को तोड़कर गेट पार कर गए। युवा पहले शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सोमवार को उग्र हो गए और संसद की ओर कूच किया। पुलिस ने गोलीबारी की है, जिसमें 25 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है, जबकि 250 घायल हैं। प्रदर्शनकारियों में Gen-Z यानी जेनेरेशन-जी के वे युवा शामिल हैं, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं। इनकी उम्र 13 से 28 साल के बीच है। ये ऐसी पीढ़ी है, जो मोबाइल और इंटरनेट के साथ पली-बढ़ी मानी जाती है। प्रदर्शन में उनका साथ Gen-Y यानी मिलेनियल्स (1981 से 1996 की पैदाइश) भी दे रहे हैं। पुलिस ने काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगाया है।

सितम्बर 9, 2025 - 12:59
 0  17
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की हिंसा, 25 की मौत