भाजयुमो नेता ने तलवार से काटा केक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अग्रवाल अपने जन्मदिन के मौके पर कार के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मौजूद समर्थक तालियां बजाते और जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा एक ओर अनुशासन और कानून व्यवस्था की दुहाई देती है, जबकि दूसरी ओर उसके नेता खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बद्री अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस जहां सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

सितम्बर 9, 2025 - 13:02
 0  22
भाजयुमो नेता ने तलवार से काटा केक, पुलिस ने दर्ज किया मामला