शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड

बिलासपुर. शिक्षक से मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले बीईओ कार्यालय में पदस्थ क्लर्क (सहायक ग्रेड 2) सीएस नौरके को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक ने क्लर्क से हुई ऑडियो के साथ मामले की शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई की गई है. वहीं क्लर्क और शिक्षक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल पर भी जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र का है। दरअसल शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू ने मेडिकल बिल भुगतान के लिए आवेदन जमा किया था। इलाज में हुए खर्च सहित सभी दस्तावेज पेश करने और उसका परीक्षण करने के बाद कार्यालय से उनका 1 लाख 87 हजार 459 रुपए स्वीकृत हो गया है।शिक्षक संतोष कुमार साहू का आरोप है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 सीएस नौरके ने 9 जुलाई की रात 8.25 बजे उनके मोबाइल पर कॉल किया। वो रिसीव नहीं कर पाए। रात 8.30 बजे उन्होंने देखा तो कॉल किया। इस दौरान क्लर्क सीएस नौरके ने मेडिकल बिल की रकम उनके खाता में जमा करने के एवज में 10% कमीशन मांगा, जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जताई। इस कारण भुगतान रोक दिया है।शिक्षक ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की थी। शिक्षक का कहना है कि उनके साथ जिन अन्य शिक्षकों के बिल पास हुए थे उन्हें तो राशि का भुगतान मिल गया है, लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं किया गया। मामला मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। कमीशन मांगे जाने का आडियो भी वायरल हो रहा है। डीईओ ने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी बनाई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है।

सितम्बर 11, 2025 - 09:38
 0  14
शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड