शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में शोध प्रविधि पर पांच दिवसीय कार्यशाला

(Ashwani sahu).शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में शोध प्रविधि पर पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदन से की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि और शोध विशेषज्ञ डॉ एस जी शर्मा जी का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, शोध समन्वयक डॉ एम विजयलक्ष्मी तथा एम एड प्रभारी डॉ अर्चना वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके उपरांत शोध समन्वयक द्वारा अतिथि का संक्षिप्त व सारगर्भित परिचय दिया गया तथा प्राचार्य द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात शोध विशेषज्ञ जी को मंच सौंपा गया। आज के कार्यशाला में अनुसंधान का परिचय व मूलभूत अवधारणाओं सहित शैक्षिक अनुसंधान के समस्या की पहचान तथा चयन पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही छात्राध्यापकों से विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा की गई। आज के कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, शोध समन्वयक डॉ एम विजयलक्ष्मी, एम एड प्रभारी डॉ अर्चना वर्मा, सहा. प्राध्यापक श्रीमती कल्पना देशमुख, डॉ. सीमा अग्रवाल, श्री सतीश तिवारी, श्रीमती मंजूषा तिवारी, श्रीमती धारा बेन, डॉ स्वीटी चंद्राकर एवं एम एड के सभी छात्राध्यापक उपस्थित थे।

सितम्बर 11, 2025 - 09:46
 0  44
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय  में शोध प्रविधि पर पांच दिवसीय कार्यशाला
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय  में शोध प्रविधि पर पांच दिवसीय कार्यशाला
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय  में शोध प्रविधि पर पांच दिवसीय कार्यशाला