गरियाबंद में मुठभेड़: 10 नक्सली ढेर, कमांडर भी मारा गया...

गरियाबंद । गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जंगल में हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने करीब 10 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें संगठन का दहशत फैलाने वाला कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ गुरुवार को तब शुरू हुई जब जवान सर्चिंग पर निकले थे। मौके पर गरियाबंद की स्पेशल फोर्स और कोबरा बटालियन मौजूद हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है और इसकी लगातार मॉनिटरिंग गरियाबंद एसपी निखिल स्वयं कर रहे हैं। नक्सलियों को हाल के दिनों में लगातार हो रही क्षति ने उन्हें बौखला दिया है, जिसके चलते वे जवानों को नुकसान पहुँचाने की साजिशें रच रहे हैं। दंतेवाड़ा में अलग घटना इसी बीच, दंतेवाड़ा में नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर IED में आज धमाका हुआ। सर्च ऑपरेशन में जुटी सीआरपीएफ टीम इस विस्फोट की चपेट में आ गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक कांस्टेबल का पैर उड़ गया। घटना में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और कांस्टेबल आलम मुनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि गरियाबंद और दंतेवाड़ा दोनों घटनाएँ नक्सलियों की हताशा को दर्शाती हैं। जवान लगातार दबाव बनाए हुए हैं और जंगलों में नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

सितम्बर 11, 2025 - 20:46
 0  15
गरियाबंद में मुठभेड़: 10 नक्सली ढेर, कमांडर भी मारा गया...