राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सांकरा में संपन्न

महासमुंद- कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद तथा कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन दिनांक 07 से 11 सितम्बर 2025 तक मंडी प्रांगण सांकरा विकासखंड पिथौरा में आयोजित किया गया। खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर विभिन्न जिलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। खिलाड़ियों ने नशा मुक्ति रैली, जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान चलाया। विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्ति रैली निकाली गई जिसके माध्यम से लोगों को नशे से दूर रखने जागरूक किया गया। इसके अलावा राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खेल कौशल का विकास किया गया, जिसमें कूड़ो, कराते, किक बॉक्सिंग, सेल्फ डिफेंस के विभिन्न अभ्यास कराए गए, शिविर में रुकने एवं खाने की अच्छी व्यवस्था की गई थी। बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर उनको सम्मानित किया गया। कूडो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा, सचिव उपेन्द्र प्रधान ने शिविर में 5 दिनों तक विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों के माध्यम से बेहतर अभ्यास कराया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां की गई। आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का लाभ ले रहे बालिकाओं को समय समय पर हो रहे घटनाओं से अपनी स्वयं की रक्षा कर सकें जिसमें छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट में दक्ष मास्टरों द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। बस्तर डांस समूह, कोयतुर समूह गरियाबंद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विनय कुमार एवं साथी द्वारा काता, श्यामा ग्रुप कोरिया, श्रीश्याम सेवा समिति सांकरा द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मास्टर ट्रेनर रघुनाथ नेताम धमतरी, निरंजन साहू, अखिलेश आदित्य जांजगीर चांपा, आस्था तिवारी, उपेंद्र प्रधान व मीरा पंडा महासमुंद, रवीना साहू बालोद, तनुज यादव, केशव मंडावी, अश्वनी ध्रुव गरियाबंद, राकेश साहू महासमुंद, प्रमोद सहारे, तुलेश त्रिवेदी, मोहला -मानपुर, सीता बखला कोरिया, मनीष कुमार मरावी बिलासपुर, धनुर्जय चौधरी, संजीता गुप्ता रायगढ़, पिंकी नाग कोंडागांव, गूंजा धीवर सुकमा, नरेश कुमार, दीपाली, थबिर कुमार बस्तर, नीलम दमगरे राजनांदगांव आदि ने प्रशिक्षण दिया। विधायक चातुरी नंद ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण से सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ के थीम को लेकर आत्मनिर्भर बनाने एवं इस कला में दक्ष हुए एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी विकास किया गया, जिससे एक नए समाज, देश का उदय होगा। 5 दिवसीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक सरायपाली चातुरी नंद, ऊषा पुरषोत्तम धृतलहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष पिथौरा, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा ब्रह्मानंद पटेल, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे, मंडल अध्यक्ष हितेश विशाल, मधुसूदन साहू, जनपद सदस्य भारती अग्रवाल, प्रशांत पंडा, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, उद्धव ख़मारी, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा सतपाल छाबड़ा, सागर राणा, मनोज बारीक, कैलाश अग्रवाल, प्राचार्य आत्मानंद सांकरा दीपक देवांगन, सुशील प्रधान, मोतीलाल पंडा, रोहित प्रधान, लोक नाथ खूंटे, नीता साहू, भानु प्रताप चौहान, हीरालाल चौहान उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए सांकरा में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया, निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्रवासियों को होगा। आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत, शिक्षा आदि का सहयोग रहा।

सितम्बर 11, 2025 - 20:33
 0  26
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सांकरा में संपन्न