योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है-विजय बघेल

भिलाई, (Ashwani sahu) : अग्रसेन भवन सेक्टर-6 भिलाई में छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। देशभर से आए अलग अलग प्रतिभागियों ने सामूहिक संगीतमय योगासन प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह को विशेष बना दिया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाएँ होंगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर विधानसभा, शशि बघेल अध्यक्ष प्रदेश कबड्डी संघ, प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि, रचित कौशिक कोषाध्यक्ष योगासन भारत, रोहित कौशिक योगासन भारत सदस्य, श्यामलता जी योगासन भारत सदस्य,विशेष अतिथि महेश वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, कल्पना स्वामी सहायक संचालक, डॉक्टर मेजर सिंह सचिव छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, नरेंद्र पटेल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति दुर्ग उपस्थित रहे उपस्थित रहे। योगासन भारत के सदस्य शैलेंद्र विशी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस छठवीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 सीनियर व सीनियर ‘अ’ देश भर के 32 राज्यों के प्रतिभागी अपने योग कौशल का प्रदर्शन करेंगे व इस प्रतियोगितामें टीम मैनेजर कोचस तकनीकी स्टाफ , खिलाड़ी सहित इस कार्यक्रम में 1500 लोग सम्मिलित हो रहे है। छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि विश्व में योग का प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में योगासन भारत के निर्देशन में छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आभार प्रदर्शन डॉ मेजर सिंह सचिव ने किया । कार्यक्रम में आयोजन समिति के अनूप बंसल सह-राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास,ऋषि अग्रवाल,आनंद जैन,भोजेंद्र साहू कोषाध्यक्ष,डी.के.देवांगन,मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू ,धीरेन्द्र वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी,संदीप गुप्ता परिवहन प्रभारी,तिजऊ साहू, उद्घव साहू ,मधुस्मिता पंडा,सुमन भारती,दीक्षा साहू प्रबंधन,शंभू कुशवाहा,मोनिका साहू,अनेश देशमुख,मनोरमा पांडे,कल्पना स्वामी सहायक संचालक,जी.आर.बिसेन,सुधा सोनी,राजेश पवार,दिनेश मिश्रा,राजेश तिवारी,यशोदा साहू उपस्थित रहे।

सितम्बर 11, 2025 - 21:40
 0  37
योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है-विजय बघेल
योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है-विजय बघेल
योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है-विजय बघेल
योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है-विजय बघेल