नेपाल ने भारतीयों में जागृति पैदा करने का किया है काम,भ्र्ष्टाचारियों होश में आओ-किसान मोर्चा

रायपुर ! छ्ग राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,जगदम्बिका साहू,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद,राधेश्याम साहू, दीनदयाल साहू,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,अवध साहू,अलख साहू,शत्रुघ्न साहू,कुमार बरिहा,दौलत ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,चैनसिंग बरिहा,बेनीराम पटेल ने कहा है कि नेपाल में मात्र 24 घंटे में ही सत्ता परिवर्तन करा दिया छोटे-छोटे बच्चों ने!नेपाल से कई गुना भ्र्ष्ट है भारत!मंत्री,सांसद, विधायक,महापौर,अध्यक्ष, पार्षद,पंच,सरपंच,सचिव,डीजीपी,जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक शासकीय नौकरों के साथ मुख्य सचिव से लेकर बाबू,चपरासी तक हो गए हैँ भ्र्ष्ट!जिस भी नेता, मंत्री,अधिकारी के घर में साला,साली रिश्तेदारों के यहाँ छापा डालने पर करोड़ों रूपये भ्र्ष्टाचार के मिलते हैँ! यही स्थिति नेपाल में थी, छोटे बच्चों में ज्ञान फूटा पूरी सत्ता को मिट्टी में मिला दिया!आज भारत की भ्र्ष्टाचार की दशा में नेपाल से तुलना करने पर कई गुना अधिक भ्र्ष्ट भारत है!शराब का अवैध धंधा,पुलिस विभाग,आबकारी विभाग, शराब बेचने वाले निर्माता कंपनी जिनका मुख्य किरदार है हजारों करोड़ रूपये लेन देन कर अवैध शराब के धंधे से अपने को बचा लिए!निश्चित तौर पर अनिल टुटेजा,आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल,अनवर ढेवर, बघेल परिवार जितने भी दोषी सारे लोग है पूरा सिस्टम करप्ट हो गया है और नेपाल की आग भारत की ओर न आ जाये!अभी समय रहते अपने को सुधार लें!महात्मा गाँधी,डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के सामने स्वयं उपस्थित होकर अपना गुनाह काबुलें यही एक रास्ता बचा हुआ है!नेपाल में अगर कुछ गलत हुआ है राष्ट्रीय सम्पति को जलाना,बैंक को लूटना है!बाकि सभी घटना प्रधानमंत्री को पीटने से लेकर अधिकारीयों के सार्वजनिक पिटाई स्वागत योग्य है!

सितम्बर 11, 2025 - 23:29
 0  3
नेपाल ने भारतीयों में जागृति पैदा करने का किया है काम,भ्र्ष्टाचारियों होश में आओ-किसान मोर्चा