छठवीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

भिलाई, (Ashwani Sahu). अग्रसेन भवन सेक्टर-6, भिलाई में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ। चार दिवसीय इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के 32 राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त लगभग 100 की संख्या में जज,तकनीकी टिम व छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लगभग 150 सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र ने जीता। हरियाणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण,अलका बाघमार महापौर दुर्ग, सत्यनारायण राठौर संभाग आयुक्त दुर्ग,द्वारा ट्रॉफी,पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा – “योग न केवल प्रतियोगिता का माध्यम है, बल्कि यह स्वस्थ,अनुशासित और संतुलित जीवनशैली अपनाने का सबसे प्रभावी साधन है। राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं और भारत की प्राचीन योग परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाते हैं।” समापन समारोह में योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ जी योगासन भारत,संजय मालपानी एशियन योगासन,रचित कौशिक कोषाध्यक्ष योगासन भारत,श्रेयस मार्कण्डेय टी.एस.आर.,उत्पल दत्त कंपीटिशन डायरेक्टर व योगासन भारत के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा गोस्वामी जयंत विष्णु भारती अध्यक्ष,अनूप बंसल जी सरंक्षक व डॉ.मेजर सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मान, कंपीटिशन मैनेजर को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना और नई पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम का संचालन गोस्वामी जयंत विष्णु भारती,छत्तीसगढ़ी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेंद्र विशी, ज्वाइंट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आगामी अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।समापन अवसर पर खिलेंद्र साहू मीडिया प्रभारी,भोजेंद्र साहू,डीके देवांगन,धीरेन्द्र वर्मा,संदीप गुप्ता,उद्धव साहू,दिनेश मिश्रा,मिथलेश वर्मा,नरेंद्र पटेल,सुमन भारती,मधुस्मिता पंडा,नीतू गुप्ता,सुधा सोनी तिजऊ साहू,शंभु कुशवाहा,प्रशांत साहू,आदित्य।भारद्वाज,बलवंत सिंह, ओमप्रकाश देवांगन,मेघेश सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

सितम्बर 15, 2025 - 19:33
 0  35
छठवीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
छठवीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन