प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रायपुर शहर युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

रायपुर : रायपुर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी दर और युवाओं को रोजगार उपलब्ध न होने की गंभीर समस्या को लेकर रजबंधा मैदान में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एमबीए के छात्र के वेश में ठेले पर पकोड़े तलते नज़र आए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जब पढ़े-लिखे योग्य छात्र-छात्राओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो उन्हें मजबूरीवश ऐसे छोटे-मोटे काम करने पड़ रहे हैं। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के रोजगार संबंधी झूठे वादों और असफलताओं को उजागर करने के लिए किया गया। आज के इस अनोखे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पूर्व AICC सचिव विकास उपाध्याय जी,वार्ड के पार्षद शेख मुशीर जी,रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी दीक्षा पांडेय जी सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही साथ युवा कांग्रेस के साथी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे -

सितम्बर 17, 2025 - 21:53
 0  48
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रायपुर शहर युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस