अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा का चल रहा है खेल,नहीं पहुंच रही है प्रशासन का हाथ, सुशासन तिहार में भी अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही शून्य

अमलेश्वर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा का मामला सामने आ रहा है जिससे जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है।कही कही पेय जल आपूर्ति पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। जिस पर स्थानीय प्रशासन की हाथ नहीं पहुंच पा रही है नोटिस देकर इतिश्री किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 खसरा क्रमांक 876 में अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा है जिससे वार्ड क्रमांक 03,04,05,08,09 मैं जल भराव बारिश के मौसम में हो जाता है। जिससे आसपास में निवास रात लोगों को ही नहीं किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जल निकासी नहीं होने के कारण किसानों की फसल खराब होने लगती है जिसके लिए लगातार तहसील कार्यालय पाटन में आवेदन दिया गया है। उक्त जानकारी वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद राजू सोनकर ने मीडिया को शेयर किया है। उन्होंने ने आगे कहा कि तहसील में आवेदन देने के बाद पटवारी प्रतिदिन बनाने के लिए आदेश दिया गया है फिर भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों के द्वारा 100 ,50 के स्टांप पर रजिस्टर, बिक्री नामा करके  5 से 10 लाख में विक्रय किया जा रहा है। जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है और स्थानीय पटवारी को भी है फिर भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे नगर में अवैध कब्जाधारियों का हौसले बुलंद है लगातार अवैध कब्जा और अवैध प्लाटिंग जमीन दलालों के द्वारा किया जा रहा है जिस पर प्रशासन की हाथ नहीं पहुंच पा रही है। ठीक इसी प्रकार बहुत से वार्ड व मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हैं जिसकी शिकायत वार्डवासियों के द्वारा पालिका परिषद अमलेशवर में किया जा चूका हैं ,बाजवूद पालिका द्वारा कार्यवाही न किया जाना समझ से परे हैं ,राज्य शासन व जिला कलेक्टर का स्पष्ट आदेश हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्यवाही किया जाये ।

सितम्बर 19, 2025 - 12:49
 0  133
अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा का चल रहा है खेल,नहीं पहुंच रही है प्रशासन का हाथ, सुशासन तिहार में भी अतिक्रमण  की शिकायत पर कार्यवाही शून्य
अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा का चल रहा है खेल,नहीं पहुंच रही है प्रशासन का हाथ, सुशासन तिहार में भी अतिक्रमण  की शिकायत पर कार्यवाही शून्य