आस्था का महापर्व छठपूजा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया

आस्था का महापर्व छठपूजा भिलाई टाउनशिप क. विभिन्न पूजा स्थलो स्थानो पर हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया छटपर्व महत्वपूर्ण स्थल सेक्टर वन सेक्टर थ्री सेक्टर फोर सेक्टर टू बाबू नगर तलाब हाऊसिंग बोर्ड सूर्यकुंड तलाब रिसाली सेक्टर मरोडा सेक्टर प्रमुख स्थानो पर छटपर्व मनाया गया नगर निगम पोलीस प्रशासन अधिकारी व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था घाटो की सुरक्षा ट्रॅफिक बॅरिकेट्स सुरक्षा के इंतजाम की व्यापक इंतजाम किया था पानी से बचाने के गोताखोर सुरक्षा से उपलब्ध किये जिसे बचाओ किया जा सके सेक्टर तलाब व्यापक सुंदरता लाइटिंग प्रकाशव्यवस्था रंग तालाव सजाया गया था छट के महापर्व पूजा सामग्री दुकानो मे भारी भीड रही फल फुल गना सिंगाडा फलफुल खूप बीके छटपूजा श्रद्धा और प्रेम भक्ती का प्रतीक है जिसमे भक्त सूर्य और छट्टी मैया की उपासना करते है मोहम्मद शाहिद आरिफ जी का आर्केस्ट्रा प्रमुख आकर्षण सुंदर भजन की प्रस्तुती दि इस अवसर पर समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार क्षीरसागर सभी को बधाई शुभकामनाये दि . आस्था के इस सैलाब का. पावन अवसर पर सभी साक्षी बने सभी ने मोबाईल पर अपने इस पर्व पर अपने खास सुंदर पलो मोबाईल कॅमेरा मे फोटो और सेल्फी खिच जो यादगार पल था जो हमेशा यादो मे रहेगी ऐसे ही कुछ पलो को छट पर्व घाट के सेल्फी के जरी ये यादगार बनाया गया जिसे लोगो ने अपने परिवार दोस्तो रिश्तेदार मित्रो के साथ सभी को शेयर की सभी को बधाई शुभकामनाये दी गई छठपूजा की जय हो छठ मैया की जय हो छठ पूजा श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें भक्त सूर्य देव और छठी मइया की उपासना करते हैं। छठ का अर्थ है छठा दिन, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष का छठा दिन. इस दिन चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा होता है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है. फिर अगले दिन खरना होता है. फिर संध्या अर्घ्य और अगले दिन उषा अर्घ्य यानी उगते सूर्य को अर्धय का पर्व. चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व शुद्धता, संयम और आत्मनियंत्रण का प्रतीक है.आस्था का महापर्व छठपूजा व्रत पूजन महिला ने जल मे खडे होकर डुबते सूर्य देवता को अर्ध दे कर मांगा आशीर्वाद लोकगीतो की कुंज और दीपो की रोशनी से डुबा छठघाट परिवार के सुख समृद्धी की कामना की आशीर्वाद आज उगते सूर्य को अर्ध दे कर महिलाये करेंगे व्रत का पारण छठपूजन गीत इस मौके पर देर रात शाम तक शाहिद आरिफ आर्केस्ट्रा के कलाकार छठ मैया के गीत सुंदर प्रस्तुती दि रोशनी से डेकोरेशन सुंदर तलाब रोशन हो गया सुंदर तलाब अद्भुत नजारा देखने को मिला 40 वर्षे या सिलसिला परंपरा प्रशांत कुमार शिरसागर मे बताया की पूजन करने से सभी मनोकामनाये पूर्ण होती है इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे पूर्वपार्षक श्रीनिवास राव मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार शिरसागर अध्यक्ष पहलाद सिंग राघवेंद्र पाठक समस्त कार्यकरता हजारो संख्या नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे सबको बधाई शुभकामनाये दी गई

अक्टूबर 28, 2025 - 17:19
 0  10
आस्था का महापर्व छठपूजा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया
आस्था का महापर्व छठपूजा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया
आस्था का महापर्व छठपूजा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया