राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी....

रायपुर । राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर जस और रायपुर के लोकप्रिय कलाकार भानु मिश्रा एक ही मंच पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करने आ रहे हैं। यह खास कार्यक्रम "एक शाम सिंगर जस और भानु मिश्रा के नाम" का आयोजन 20 सितंबर, शनिवार को नवा रायपुर के Elsewhere में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के सुप्रसिद्ध Qarwaan Safar-e-Sufi Band (लीड: भानु मिश्रा) के ओपनिंग एक्ट से होगी। इसके बाद जस अपने सुपरहिट गाने "सुनिया सुनिया", "तू जो मिलेया", "तेरा मेरा सफर" और कई अन्य गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह लाइव कंसर्ट Leaf Entertainment और The Art Curator के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजक टीम के अनुसार, कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास 9981364996 पर संपर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं।

सितम्बर 19, 2025 - 19:40
 0  17
राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी....