जी एस टी बचत उत्सव, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश से देश में उत्साह का माहौल - वीरेन्द्र नामदेव

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को देश के विकास में बेहतर कदम मानते हुए खुशी जाहिर किया है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने जी एस टी बचत उत्सव में कल से ही बाजार में बूम की स्थिति निर्मित होने बात कहते हुए इसे लोवर मिडिल क्लास को जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सक्षम बनाने संदेश बताया है। साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने के संदेश में देश प्रेम के भाव को बुलंदी पर पहुंचाने वाली बात निरूपित किया है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने इस मुद्दे को लेकर राज्य में पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिक संवर्ग के बीच कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर , संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे आदि ने जीएसटी बचत उत्सव के ऐलान और आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अपनाने की देशव्यापी संदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है और देश की जनता से इसे सकारात्मक रूप में स्वीकार कर देश के प्रति अपने राष्ट्रधर्म निभाने का आव्हान किया है।

सितम्बर 21, 2025 - 18:19
 0  30
जी एस टी बचत उत्सव,  स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश से देश में उत्साह का माहौल - वीरेन्द्र नामदेव