स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, अमलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: 550 से अधिक छात्र और 28 कर्मचारी लाभान्वित

अमलेश्वर (अश्वनी साहू), छत्तीसगढ़: 24 सितंबर 2025 - आज, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, अमलेश्वर में महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालय (MAIC) के आईक्यूएसी (IQAC), रोवर क्रू और रेंजर टीम के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में रामकृष्ण केयर अस्पताल और एएसजी (ASG) नेत्र अस्पताल ने भी सहयोग किया। भारी बारिश के बावजूद, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर पता लगाना था। इस शिविर में स्कूल के 550 से अधिक छात्रों और 28 कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। शिविर में रक्तचाप की जांच, आंखों की जांच, रक्त परीक्षण, शुगर की जांच, सामान्य चिकित्सा जांच और पोषण परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध थीं। स्कूल प्रबंधन से प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे ने तथा समस्त स्टॉफ ने महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्रबंधन को उनके मार्गदर्शन और इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जैस्मीन जोशी मैम का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने रामकृष्ण केयर अस्पताल और एएसजी नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन के लिए, सभी स्वयंसेवकों, विशेष रूप से 35 रोवर रेंजर छात्रों का भी धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की।स्वास्थ्य जांच शिविर हेतु सभी शिक्षकगण , श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार सभी ने टीम का आभार व्यक्त किया।

सितम्बर 25, 2025 - 16:06
सितम्बर 25, 2025 - 16:08
 0  113
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल,  अमलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: 550 से अधिक छात्र और 28 कर्मचारी लाभान्वित
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल,  अमलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: 550 से अधिक छात्र और 28 कर्मचारी लाभान्वित