बिजली संकट पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का ‘जबर गोहार’ बेमेतरा में गूँजी जनता की आवाज

बेमेतरा:- प्रदेश में गहराते बिजली संकट के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रदेशव्यापी ‘जबर गोहार’ आंदोलन के तहत 23 सितंबर 2025 को कचहरी चौक, बेमेतरा में विशाल धरना-प्रदर्शन कर सरकार को कड़ी चेतावनी दी। धरना स्थल पर पार्टी सेनानियों ने कहा कि सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना बंद करने से आम उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ आ पड़ा है। जिले के अनेक उपभोक्ताओं को 20 से 40 हजार रुपये तक के मनमाने बिल थमा दिए गए हैं। इसके साथ ही लगातार अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बेहाल कर दिया है। इस धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सूर्या सिंह चौहान, उपाध्यक्ष खेमू साहू, बेरला खंड अध्यक्ष धनंजय निषाद, उपाध्यक्ष भूषण प्रताप, साजा नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, नवागढ़ खंड अध्यक्ष छन्नूराम साहू, जिला मीडिया प्रभारी नंदु निषाद, जिला प्रतिनिधि वीर सिंह साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। *छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का समर्थन* धरना आंदोलन को मजबूती देने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना भी सड़क पर उतरी। जिलाध्यक्ष निलेश साहू, उपाध्यक्ष गजेंद्र निषाद, महिला अध्यक्ष सुषमा परगनिया, जिला प्रवक्ता एवं साजा खंड अध्यक्ष श्रवण साहू, बेमेतरा खंड अध्यक्ष लुकेश्वर साहू , नवागढ़ खड़ अध्यक्ष पवन साहू, बेरला खड़ अध्यक्ष सोहन समेत लीलाराम साहू, ताकेश्वर साहू, अभिषेक जोशी, नोहर प्रसाद, ललित निषाद, मोचन यादव, योगेश निषाद, राकेश माण्डे, डॉ. डगेश्वर निषाद, कृष्णा और हेमंत सहित बड़ी संख्या में सेनानी उपस्थित रहे और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के साथ मिलकर जोरदार नारेबाजी की। बेमेतरा, नवागढ़, बेरला और साजा – इन चारों खंडों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और सेनानियों की मौजूदगी ने धरना स्थल को जनआंदोलन का रूप दे दिया। नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बिजली की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही आम जनता से इस संघर्ष में सहभागी बनने की अपील की गई। धरना प्रदर्शन उपरांत जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की। “जबर गोहार ने बेमेतरा की आवाज को बुलंद कर दिया – अब किसानों और उपभोक्ताओं की पीड़ा सड़क पर गूँज रही है।”

सितम्बर 25, 2025 - 17:09
सितम्बर 25, 2025 - 17:15
 0  60
बिजली संकट पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का ‘जबर गोहार’  बेमेतरा में गूँजी जनता की आवाज