छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि: अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिये नामांकित हुआ राज्य निर्वाचन आयोग

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्थानीय निकायों के निर्वाचन 2025 के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए आयोग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। आयोग का नामांकन संयुक्त राष्ट्र लोक प्रशासन नेटवर्क (UNPAN) से संबद्ध शोध संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर पार्लियामेंट्री स्टडीज (ICPS) द्वारा किया गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रबंधन की पारदर्शिता, दक्षता और नवाचार की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मानी जा रही है। अजय सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को ICPS ने स्वीकार किया। आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को एक साथ संपन्न कराने की पहल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक उत्कृष्ट उपलब्धि मानते हुए, आयोग को विजेता अवार्ड अथवा “स्पेशल रिकग्निशन फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड” के लिए नामांकित किया गया है। ICPS : लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर शोधरत संस्था ICPS का मुख्यालय लंदन (यू.के.) स्थित मिलबैंक टॉवर में है। यह संस्था संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की सहयोगी है और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अध्ययन, अनुसंधान एवं उनकी मजबूती के लिए विश्व स्तर पर सरकारों को सुझाव देती है। बोत्सवाना में होगा अवार्ड समारोह अवार्ड वितरण समारोह 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच बोत्सवाना की राजधानी गेब्रोन में आयोजित होगा। ICPS ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। आयोग की ओर से सचिव सुखनाथ अहिरवार और उप सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया है। शासन से विदेश प्रवास की अनुमति मिलने पर वे इस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सितम्बर 25, 2025 - 17:23
 0  13
छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि: अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिये नामांकित हुआ राज्य निर्वाचन आयोग