बरगा में नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई

*सांग बाना का भव्य प्रदर्शन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़* थानखम्हरिया:- शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर बरगा के बाजार चौक स्थित मंडल पारा में प्रतिवर्ष की भांति माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से सम्पन्न हुआ। नौ दिन तक पूजन-अर्चन और सेवा उपरांत ग्रामवासी श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर माता को अश्रुपूरित विदाई दी। *सांग बाना बना आकर्षण का केंद्र* विसर्जन शोभायात्रा संगीत, नृत्य और भक्ति रस से सराबोर रही। इस दौरान सांग बाना का भव्य आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गांव के लगभग 30 युवक और आसपास क्षेत्र के 20 युवक सांग धारण कर नृत्य करते हुए माता को विसर्जन स्थल तक लेकर पहुंचे। सांगधारी युवकों में प्रमुख रूप से – गोपाल साहू, अमित साहू, मोनू कुमार साहू, भावेश भागवत साहू, पुरुषोत्तम यादव, अजय साहू, डकेश साहू, मुकेश साहू, निलेश पाल, रूपेन्द्र पाल, कमलेश पाल, पोषण यादव, जयराम छोटू साहू, लाकेश साहू, योगेश कुमार, ढालसिंह साहू, हेमंत निर्मलकर, प्रदीप साहू, नरेश साहू सहित अन्य युवक शामिल रहे। *श्रद्धालुओं की आंखें हुईं नम* विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। माता की विदाई के क्षण में कई नर-नारी भावुक होकर अश्रु बहाने लगे। *समिति ने जताया आभार* आयोजन की सफलता पर समिति के मुख्य व्यवस्थापक पीलूराम साहू (शिक्षक) ने समिति सदस्यों, ग्रामवासियों, सांगधारियों और क्षेत्रीय दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के पं. नीलधर तिवारी, बिसाहू साहू, देवसिंह साहू, कन्हैया पाल, पुनाराम साहू, पोषण पाल, हेमंत साहू (शिक्षक), ओम पाल, श्रवण कुमार साहू, रूपेश साहू, अरुण साहू, नेतराम साहू, घनश्याम साहू, भरत साहू, मनोज साहू, राजु साहू, जलेश्वर निर्मलकर, थानसिंह साहू, छन्नूराम साहू, लालसिंह साहू, हरेन्द्र साहू, अश्वनी पाल, अजय साहू, उत्तम साहू, रमेश साहू, शंकर साहू, हरिसिंह साहू, सीताराम साहू, डाकवर यादव, मलवा यादव, विरेन्द्र यादव, कुलेश्वर साहू, जागेश्वर साहू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

अक्टूबर 2, 2025 - 17:17
 0  38
बरगा में नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई