जन्मदिन पर लोकेश पटेल ने लगाया रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रह

थानखम्हरिया:- भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता लोकेश पटेल ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा को समर्पित करते हुए सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र गुवारा, थानखम्हरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था और कुल 22 यूनिट रक्तदान किया गया। *जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बने सहभागी* रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल हुए। प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, मंडल अध्यक्ष केशव पटेल, जिला पंचायत सभापति गोवेंद्र पटेल, परमेश्वर वर्मा, आदर्श जोशी, घनश्याम ठाकुर, राजेश सिंघानिया, राजेश ठाकुर, चंद्रशेखर राजपूत, पुन्नी यादव, भार्गव लोधी, गणेश वर्मा, राज पटेल, सोनू शर्मा और पारस नाथ योगी ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। *समाजसेवा का संकल्प* इस अवसर पर लोकेश पटेल ने कहा कि जन्मदिन को केवल उत्सव तक सीमित न रखकर समाज के लिए कुछ करने का संकल्प लेना ही सच्चा उत्सव है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है, यही सबसे बड़ा पुण्य है। आयोजन की सफलता पर लोकेश पटेल ने रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।

अक्टूबर 2, 2025 - 17:25
 0  46
जन्मदिन पर लोकेश पटेल ने लगाया रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रह