Salute तिरंगा संगठन के आठवें स्थापना दिवस का आयोजन शहीद स्मारक हुडको में 5 अक्टूबर को

भारतवर्ष का राष्ट्रवादी संगठन सलूट तिरंगा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा जी के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी के संयोजन में छत्तीसगढ़ सहित भारत के सभी राज्यों में इकाई एवं बड़े शहरों एवं ग्रामीण स्थल तक सलूट तिरंगा संगठन द्वारा का आठवां स्थापना दिवस विभिन्न आयामों के तहत मनाया जाएगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पेड़ मां के नाम एक पेड़ भारत माता के नाम से पौधे लगाएजाएंगे प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे ने बताया सलूट तिरंगा संगठन राष्ट्रपति संगठन है सैनिकों एवं खिलाड़ियों के एवं देशभक्ति के मनोबल को बढ़ाने एवं देश में विशेष कर युवाओं में देशभक्ति का जज्बा, जगाने को लेकर यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है इस वर्ष कारगिल युद्ध के योद्धा शहीद कौशल यादव एवं कश्मीर के पराक्रम ऑपरेशन keवीर शाहिद प्रहलाद, सोनबईर, के स्मारक स्थल पर सिंदूर बादाम करज, आदि के पेड़ लगाए जाएंगे इस अवसर पर सभी राष्ट्र भक्तों को प्रातः 11:00 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होने की अपील महामंत्री मनोज ठाकरे अरुण सावरकर प्रशांत क्षीरसागर एवं किशोर कन्नौज, द्वारा की गई है

अक्टूबर 4, 2025 - 21:19
 0  31
Salute तिरंगा संगठन के आठवें स्थापना दिवस का आयोजन शहीद स्मारक हुडको में 5 अक्टूबर को
Salute तिरंगा संगठन के आठवें स्थापना दिवस का आयोजन शहीद स्मारक हुडको में 5 अक्टूबर को