आगामी तीन सालो में बुथ स्तर तक पहुंचगेंगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी - अमित बघेल

*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का हुआ संयुक्त बैठक* बेमेतरा:- परसुराम चौक स्थित रेस्ट हाऊस में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की संयुक्त बैठक उत्साह और जोशपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए नेताओं ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान, अधिकार और अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अमित बघेल, केन्द्रीय अध्यक्ष – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने की। विशेष अतिथि के रूप में डाॅ. अजय यादव, प्रदेशाध्यक्ष – छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, शिवेन्द्र वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष – छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना एवं प्रदेश सचिव कंचनदास मानिकपुरी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में अमित बघेल ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल साबित हुई हैं — शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, बिजली बिलों में लगातार वृद्धि से आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा, “राज्य के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति को लगातार बेचा जा रहा है। अब समय आ गया है जब छत्तीसगढ़ियों को ‘छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया’ की अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा।” उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ियावादी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। डाॅ. अजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़िया समाज को अब जागरूक होकर अपनी धरती, संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए घर-घर अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की ओर से — जिला अध्यक्ष निलेश साहू, उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता एवं खड़ अध्यक्ष साजा श्रवण कुमार साहू, खड़ अध्यक्ष बेमेतरा लुकेश्वर साहू, खड़ अध्यक्ष बेरला सोहन परगनिया, खड़ अध्यक्ष नवागढ़ पवन कुमार, शहर अध्यक्ष पार्थ मानिकपुरी, युवा अध्यक्ष साजा राजकुमार साहू, नगर अध्यक्ष साजा सुनील वर्मा, तथा सेनानी सूर्यकांत साहू, लोकेश साहू, रूपेश साहू, त्रिलोक साहू, अजय साहू, डाकवर साहू, लीलाराम साहू शामिल रहे। वहीं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर से — जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, नगर अध्यक्ष सूर्या सिंह चौहान, बेरला अध्यक्ष धनंजय निषाद, जिला प्रतिनिधि वीरसिंह साहू, कमलेश साहू, ओमप्रकाश साहू, जितेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और जनहित के मुद्दों को लेकर गांव-गांव और बूथ स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि प्रत्येक छत्तीसगढ़िया अपने हक, अधिकार और सम्मान के लिए खड़ा हो सके।

अक्टूबर 11, 2025 - 21:38
 0  31
आगामी तीन सालो में बुथ स्तर तक पहुंचगेंगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी - अमित बघेल