कूर्मि संझा सक्ति की तैयारी बैठक चंद्रा भवन सक्ति में

आज कूर्मि संझा सक्ति की तैयारी बैठक चंद्रा भवन सक्ति में है। जिसकी तैयारी बैठक में युवा कूर्मि मित्र मंडल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी के पदाधिकारी सम्मिलित होने जा रहे है। भिलाई से पदाधिकारी में मोरध्वज चन्द्राकार प्रदेश महासचिव, अध्यक्ष अजय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष कृतराम मढ़रिया, पुष्पकराज देशमुख, जयप्रकाश देशमुख , दिनेश वर्मा, संपादक पीलाराम वर्मा, उपाध्यक्ष यादराम चंद्रा, सह संपादक दीनानाथ सिंगसार्वा, गिरिराज देशमुख , अ.भा.कू महासभा महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, महिला संयोजक श्रीमती रीना देशमुख, सरिता चंद्राकर, सरोज चंद्रा शामिल है।

अक्टूबर 13, 2025 - 11:08
 0  177
कूर्मि संझा सक्ति की तैयारी बैठक चंद्रा भवन सक्ति में