वक्ता मंच ने प्रशामक वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन मनाया

रायपुर l भारतीय पर्वों व त्यौहारों को समाज सेवी स्वरूप से जोड़ने के वक्ता मंच के अभियान के क्रम में आज संस्था द्वारा राजधानी के सुंदर नगर में स्थित प्रशामक देख रेख गृह में रक्षाबंधन मनाया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज दोपहर मंच के सदस्य सपरिवार यहां पहुंचे l मंच की महिला सदस्यों द्वारा यहां निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को राखियां बांधकर मिठाईयां खिलाए गई l इसके पश्चात अगले कुछ घंटे यहां के बुजुर्गों के साथ पारिवारिक माहौल में व्यतीत किए गए l इस दौरान काव्य पाठ एवं मनोरंजक खेल भी सम्पन्न हुए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ व अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्रा थे l डॉ मिश्रा के द्वारा इस आश्रम के रहवासियों हेतु नेत्र परीक्षण के साथ ही आंखों का आवश्यक उपचार निःशुल्क किए जाने की घोषणा की गई l इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व समूचे विश्व का एक अनूठा पर्व है l यह पर्व भाई बहिन के प्रेम को शाश्वत स्वरूप प्रदान करता है l दुनिया के किसी भी देश में इस तरह का कोई त्यौहार नहीं है जो भाई बहन के रिश्तों को इतने प्रेम पूर्ण तरीके से अभिव्यक्त कर सके l रक्षाबंधन का पर्व पौराणिक कालीन पर्व है लेकिन वर्तमान दौर में यह और अधिक प्रासंगिक हो गया है l कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर डॉ दिनेश मिश्रा, राजेश पराते, शुभम साहू, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ इंद्रदेव यदु, ज्योति शुक्ला, डॉ उमा स्वामी, अखिलेश्वर तिवारी, रामचंद्र श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, तनु श्री डडसेना, पूर्णेश डडसेना, संतोष धीवर सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l वृद्धजनों के सम्मान, स्वाभिमान एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने के संकल्प तथा प्रशामक देख रेख गृह के संपूर्ण विकास हेतु कार्य करने के निश्चय के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l

अगस्त 10, 2025 - 23:52
 0  16
वक्ता मंच ने प्रशामक वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन मनाया
वक्ता मंच ने प्रशामक वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन मनाया
वक्ता मंच ने प्रशामक वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन मनाया