खुद को लोको पायलट की पत्नी बताने वाली महिला, TTE से भिड़ी, बोली- हमारा BP हाई मत करिए, सिर फोड़ देंगे

कभी-कभी एक टिकट कितनी बड़ी बहस में बदल जाता है, ये देखने को मिला गोड्डा वीक्ली एक्सप्रेस में.सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में TTE द्वारा टिकट मांगने पर दादागिरी दिखाती हैं . इस ट्रेन में एक महिला बिना रिजर्व सीट के AC कोच में बैठी थी. जब टीटीई ने टिकट मांगा, तो महिला ने खुद को लोको पायलट की पत्नी बताया और सीट छोड़ने से साफ इंकार कर दिया. ‘जो आएगा उसका सिर फोड़ देंगे’ महिला का रौबदार जवाब टीटीई ने जब कार्रवाई की बात कही, तो महिला भड़क गई और बोली, ‘जो आएगा उसका सिर फोड़ देंगे.’ इस पर पूरे कोच में हलचल मच गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीटीई उसे समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला लगातार गुस्से में जवाब देती रहती है. ‘वीडियो बनाकर रेलमंत्री को भेज दीजिए’ टीटीई जब सीट छोड़ने को कहता है, तो महिला तुनककर कहती है, ‘आप वीडियो बनाकर रेलमंत्री को भेज दीजिए, हमको डर नहीं पड़ा है.’ टीटीई उसे याद दिलाता है कि 41 नंबर सीट उसकी नहीं है, लेकिन महिला कहती है, ‘हमारे बच्चे को बर्थ मिलेगा, तभी जाएंगे.’ जब टीटीई पूछता है कि बच्चे की सीट कौन-सी है, तो महिला पास दिखाने की बात कहने लगती है और भड़ककर मैनेजमेंट को फोन लगाने को कहती है.

अक्टूबर 22, 2025 - 16:56
 0  14
खुद को लोको पायलट की पत्नी बताने वाली महिला, TTE से भिड़ी, बोली- हमारा BP हाई मत करिए, सिर फोड़ देंगे