राज्योत्सव पर रायपुर में प्रधानमंत्री से भेंट हेतु ई मेल से पुनः पत्र भेजकर समय मांगा

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विगत 13 अक्टूबर 25 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर आगमन पर स्वागत अभिनंदन और ज्ञापन हेतु समय मांगा है और उसकी प्रति देकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा कलेक्टर, एस पी रायपुर को भी अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है, परंतु आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा कोई सूचना प्राप्त नहीं होने पर पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने इस बारे में पुनः ई मेल के माध्यम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा मुख्यसचिव कलैक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 13 अक्टूबर के प्रेषित पत्र को भेजकर स्मरण कराकर भेंट हेतु समय आरक्षित करने का निवेदन किया है । उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामंत्री अनिल गोल्हानी ने दी है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा ने बताया है कि प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक्ट मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित करने हेतु कार्यवाही करने का उल्लेख किया है और बताया है कि इस धारा 49 की वजह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से 7 लाख बुजुर्ग पेंशनर्स आर्थिक स्वत्वो के विलम्बित रहने के कारण दुखी है और इसी धारा के कारण "मोदी के गारंटी" में किए गए वायदा जिसमें केंद्र द्वारा देय तिथि से मिलने वाले महंगाई राहत के लाभ से दोनों राज्य के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर वंचित है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारी क्रमशः पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा,अनिल गोल्हानी, टी पी सिंह,बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी तथा अन्य पदाधिकारी अनिल पाठक, आर जी बोहरे, ओ डी शर्मा,लोचन पाण्डे, आर के टंडन,नरसिंग राम, एम एन पाठक, मालिक राम वर्मा, बी एल यादव, टी एल चंद्राकर, शैलेन्द्र सिन्हा, आर के साहू, भीमराव जाम्हले, एस सी भटनागर, डी के पांडेय, आर के दीक्षित ,श्रीमती उर्मिला शुक्ला , कलावती पांडे, वंदना मिश्रा आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ आगमन पर खुशी जाहिर किया है और भरोसा जताया है कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल को लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुजुर्ग पेंशनरों के साथ न्याय करते हुए चर्चा, ज्ञापन और स्वागत अवसर जरूर देंगे।

अक्टूबर 22, 2025 - 16:51
 0  27
राज्योत्सव पर रायपुर में प्रधानमंत्री से भेंट हेतु ई मेल से पुनः पत्र भेजकर समय मांगा