राज्य आंदोलनकारी स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना 01 नवम्बर को विधि विधान से करेंगे राज्य आंदोलनकारी-दुबे

रायपुर !छ्ग राज्य आंदोलनकरी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का रजत जयंती वर्ष में 26 वां राज्योत्सव तीन सत्र में मनाने का निर्णय लिया गया!इस 26 वां राज्योत्सव मानने को अंतिम रूप देने के लिए आज दोपहर 2:00 बजे आयोजन समिति की बैठक छत्तीसगढ़ी भवन राज्य आंदोलनकारी स्थल हांडीपारा रायपुर में संपन्न हुई!बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी. पी. चंद्राकर ने किया!बैठक को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं रजत जयंती राज्योत्सव के प्रभारी अनिल दुबे ने संपूर्ण कार्य योजना को क्रिया नवीत करने के लिए मीडिया प्रभारी,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी,भोजन व्यवस्था प्रभारी, रैली प्रभारी, वाहन प्रभारी का गठन किया! साथ ही राज्योत्सव 3 सत्र में करने का निर्णय लिया गया! प्रथम सत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन दोपहर 2:00 बजे से काम 4:00 बजे साहू समाज भवन टीकरापारा में होगा! दूसरा सत्र में सैकड़ो लोक कलाकारों के सांस्कृतिक मंडली संध्या 4:00 बजे साहू समाज भवन से निकलकर सिद्धार्थ चौक,कालीबाड़ी चौक,बिजली ऑफिस, स्प्रे शाला, श्याम टॉकीज, बुद्धेश्वर मंदिर चौक,पुरानी बस्ती,कंकालिन पारा में लोक नृत्य करते हुए आजाद चौक,तत्यापारा चौक, ललिता चौक होते हुए राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा के पास समापन होगा! तीसरा सत्र में रात्रि 8:00 बजे संस्कृतिक जलसा का उद्घाटन एवं छत्तीसगढ़ राज्य सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम श्रीमती मिलन चौबे महापौर नगर निगम रायपुर के मुख्य अतिथियों में होगा! उसके बाद रात्रि 9:00 बजे से 1:00 बजे रात्रि तक छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांस्कृतिक मंडली "दूध मोगरा "का रंगारंग झमाझम, गीत नृत्य एवं हंसी टिटौली से परिपूर्ण प्रसन्न होगा! 1 नवंबर 2025 को राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन के मुख्य द्वार पर छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का अनावरण शाम 4:00 बजे प्रमुख राज्य आंदोलनकरियों के अतिथि अतिथियों में होगा!बैठक में अनिल दुबे,दाऊ जी. पी. चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद, दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,वेगेंद्र सोनवेर,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,शिव ताम्रकार,अशोक यादव श्रीमती राधा बाई सिन्हा, रितु महंत, श्याम बाई ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थिति थे!

अक्टूबर 26, 2025 - 21:47
 0  13
राज्य आंदोलनकारी स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना 01 नवम्बर को विधि विधान से करेंगे राज्य आंदोलनकारी-दुबे