सैल्यूट तिरंगा द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन योग कार्यशाला, 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया

राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य में फिट इंडिया के तहत योग के प्रति जागरूकता को लेकर दिनांक 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यालय कार्यालय के माध्यम से आयोजन के सचिव हितेश तिवारी जी के संयोजन में आयोजित किया गया। उक्त आशय की जानकारी संगठन के महासचिव मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया किस प्रकार का आयोजन करने के पीछे उद्देश्य था वर्तमान परिस्थिति में युवा वर्ग मोबाइल एवं नशाखोरी एवं गलत खानपान के कारण अपनी अपनी दैनिक दिनचर्या को बिगाड़ दिया है जिसके कारण अनेक व्याधियों विशेष कर पेट से संबंधित कब्ज गैस आदि रोग हो रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यशाला में योग के विशेषज्ञ एवं आचार्य जिन्होंने प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक विभिन्न काल खंडों में योग के महत्व को और योग की क्रियाओं को क्रमशः बताया डॉ विनय भारती मोरारजी देसाई योग संस्थान नई दिल्ली एवं डॉक्टर तिलक राज मीना गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के साथ-साथ डॉक्टर इंदु शर्मा मोरारजी देसाई योग संस्थान नई दिल्ली द्वारा बताया गया कि योग साधना के अनुसार दिन प्रतिदिन योग के माध्यम से बढ़ते रोगों को ठीक किया जा सकता है जिसका विश्लेषण किया गया जिसमें आहार संबंधी, टेंशन तनाव, कब्ज होता है और नकारात्मक विचार मिलावट शोधन-प्रदूषण संस्कृत श्रम व्यायाम या विश्राम का भाव जिससे औषधि द्वारा रोगों का संबंध या दमन किया जा सकता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी द्रव्य के कारण शरीर के टैटो पर कुरूप प्रभाव उसका परिणाम पर जानकारी दी गई पाचन संस्था के रोग रक्त संस्थान के रोग नाड़ी संस्थान के रोग हस्ती संस्था के रोग ज्ञानेंद्र संस्था के रोग जैसे अनेक व्याधियों पर विजाती द्रव के बारे में और उसके परिणाम और उसे योग के माध्यम से संतुलित करने बाबत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में ऑनलाइन जो प्रतिभागी थे उन्होंने प्रश्न किया और उनका निराकरण योग के आचार्य विशेषज्ञ एवं इंस्ट्रक्टर द्वारा दिया गया ऑनलाइन कार्यशाला में सूर्य नमस्कार एवं सभी योग की क्रियोओ को भी करके दिखाया गया। इस वर्ष की प्रथम ऑनलाइन योग कार्यशाला में राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला मोर्चा के अध्यक्ष विभा अवस्थी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर की गरिमा में उपस्थित रही । आयोजन के अंत में आयोजन के सचिव हितेश तिवारी द्वारा निशुल्क सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए गए इस आयोजन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने एवं सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों ने योग के द्वारा अपनी दिनचर्या को ठीक करने एवं उपचार की वैज्ञानिक पद्धति की सहारा ना की आयोजन में आयोजन के सचिव हितेश तिवारी अध्यक्ष सैल्यूट तिरंगा के अलावा प्रशांत क्षीरसागर, युवा अध्यक्ष प्रदेश फौजी अरुण सावरकर आदित्य टंडन जी का तकनीकी सहयोग रहा ।

अक्टूबर 28, 2025 - 17:03
 0  6
सैल्यूट तिरंगा द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन योग कार्यशाला, 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया
सैल्यूट तिरंगा द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन योग कार्यशाला, 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया
सैल्यूट तिरंगा द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन योग कार्यशाला, 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया
सैल्यूट तिरंगा द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन योग कार्यशाला, 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया