संकुल समन्वयक पीलू राम साहू के पिताजी की स्मृति में हुआ न्योता भोज

शिक्षक समुदाय एवं विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि, बीईओ चंद्रवंशी रहे उपस्थित थानखम्हरिया:- संकुल केंद्र हाटरांका के संकुल समन्वयक पीलू राम साहू जी के पिताजी के स्वर्गवास पर उनकी स्मृति में न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे संकुल केंद्र हाटरांका के शिक्षक समुदाय एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलेश कुमार चंद्रवंशी, विकासखंड स्रोत समन्वयक बी. डी. बघेल, तथा संकुल केंद्र हाटरांका के समस्त स्टाफ सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। न्योता भोज में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. साहू जी का सादा जीवन और सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

अक्टूबर 29, 2025 - 17:01
 0  15
संकुल समन्वयक पीलू राम साहू के पिताजी की स्मृति में हुआ न्योता भोज
संकुल समन्वयक पीलू राम साहू के पिताजी की स्मृति में हुआ न्योता भोज
संकुल समन्वयक पीलू राम साहू के पिताजी की स्मृति में हुआ न्योता भोज