राष्ट्रीय एकता दिवस: अमलेश्वर पुलिस ने छात्रों को 'साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर किया जागरूक

अमलेश्वर (ashwani sahu) राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में, अमलेश्वर थाना द्वारा आज एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय "साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा" था। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व और साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में अमलेश्वर थाना के थाना प्रभारी श्री बसंत बघेल जी ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। उनकी टीम में श्री गौकरण बघेल और श्री अजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। थाना प्रभारी श्री बसंत बघेल जी और उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया कि कैसे राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें देश के डिजिटल स्पेस को सुरक्षित रखना भी शामिल है। श्री गौकरण बघेल और श्री अजय सिंह ने छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud), फिशिंग (Phishing), और सोशल मीडिया के खतरों (Social Media Threats) जैसे विभिन्न साइबर अपराधों से बचने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया। * सुरक्षित डिजिटल व्यवहार: छात्रों को सुरक्षित पासवर्ड बनाने, संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करने, और व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा न करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते, उनका सुरक्षित डिजिटल व्यवहार ही राष्ट्रीय सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस टीम द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया, जिससे यह सत्र अत्यंत इंटरैक्टिव और शिक्षाप्रद बन गया। थाना प्रभारी श्री बसंत बघेल जी ने कहा, "आज के दौर में, जब हमारा देश डिजिटल प्रगति की ओर अग्रसर है, तब हर नागरिक का साइबर रूप से जागरूक होना राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी समझनी होगी।" यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा और उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को एक नए दृष्टिकोण से समझा। अमलेश्वर पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से एक सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।इस अवसर पर सभी शिक्षक, श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार ने सभी अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

अक्टूबर 30, 2025 - 09:09
 0  39
राष्ट्रीय एकता दिवस: अमलेश्वर पुलिस ने छात्रों को 'साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर किया जागरूक
राष्ट्रीय एकता दिवस: अमलेश्वर पुलिस ने छात्रों को 'साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर किया जागरूक
राष्ट्रीय एकता दिवस: अमलेश्वर पुलिस ने छात्रों को 'साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर किया जागरूक