काँटे की टक्कर में आखिर किसके सिर सजेगा ताज ,आज तहसील साहू संघ पाटन को मिलेगा नये अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य

पाटन (Ashwani Sahu ) - आज तहसील साहू संघ पाटन का त्रिवार्षिक आम चुनाव संपन्न हो चुका है मतदाता अपने लाइन में लग कर अपना मतदान प्रारंभ कर दिए हैं आज देखना यह होगा कि सामाजिक एकता पैनल लालेशवर साहू या भक्त माता कर्मा पैनल दिनेश साहू मे से कौन इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत हासिल कर पाएगा मतदान पश्चात शाम को मतगणना प्रारंभ कर परिणाम घोषित किया जाएगा परिणाम जानने के लिए हमें शाम तक का इंतजार तो करना ही पड़ेगा ।

अक्टूबर 31, 2025 - 11:25
 0  55
काँटे की टक्कर में आखिर किसके सिर सजेगा ताज ,आज तहसील साहू संघ पाटन  को मिलेगा  नये अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य