ज़ोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता

(Ashwani sahu)शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में 30 अक्टूबर 2025 को “ज़ोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025–26” के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष का मुख्य विषय था — “विकसित और आत्मनिर्भर भारत।” कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक कुमार शर्मा के निर्देशन में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एम. एल. नायक, जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर पधारे। वे अंचल के प्रमुख वैज्ञानिक हैं उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “बाल वैज्ञानिक देश की वैज्ञानिक चेतना के संवाहक हैं; उनकी जिज्ञासा और प्रयोगशीलता राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है।” वैज्ञानिक कार्य मानव जीवन के उत्थान के लिए ही हो रहे हैं। देश मे ऊर्जा के अपार स्त्रोत की उपयोगिता ,बायोडायवर्सिटी, स्वदेशी अपनाकर देश का विकास, पर जोर देकर उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को आशीर्वचन प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अशोक प्रधान, मनोविज्ञान विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, तथा श्री जे.पी. रथ (अतिरिक्त संचालक, SCERT) , प्रो. के.के. शुक्ल (SCERT) उपस्थित रहे। श्री जे पी रथ ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच के साथ संस्कारवान बनने हेतु प्रेरित किया। श्री अशोक प्रधान ने कहा कि प्राचीन काल में उपयोग में आने वाली जड़ी बूटियां हमारी धरोहर है हमें उन्हें संरक्षित कर रखने की आवश्यकता है। सभी ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी सृजनात्मकता की सराहना की। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने “सतत कृषि, अक्षय ऊर्जा, प्लास्टिक के विकल्प, उभरती प्रौद्योगिकियाँ, स्वास्थ्य और स्वच्छता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, एवं भारतीय ज्ञान परंपरा और विज्ञान” जैसे विषयों पर अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों की सृजनात्मकता का प्रतीक थी, बल्कि विज्ञान और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाती थी। कार्यक्रम के अंतर्गत एक सेमिनार (संगोष्ठी) एवं प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया, सेमिनार में शिक्षक एवं छात्र–छात्राओं ने “प्लास्टिक प्रदूषण का प्रभाव और उसके विकल्प” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रश्न मंच के साथ ही, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता 2025–26 का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने विज्ञान को रोचक और रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। इस आयोजन में 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतिभागियों में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट मे ड्रेज़ील कुर्रे तिलक नगर रायपुर ,समूह प्रोजेक्ट मे महिमा राजपूत और रुचि तिलक नगर रायपुर, विज्ञान क्लब मे रोशन यादव दतरंगी बलोदा बाजार, शिक्षण अधिगम सामग्री मे स्वप्निल वर्मा बलोदा बाजार विज्ञान नाटिका नीरज ध्रुव एवं साथी महासमुंद ,विज्ञान प्रश्न मंच मे हितेश पटेल पियूष प्रधान बसना, विज्ञान संगोष्ठी मे अजय कुमार भोई बसना (शिक्षकों में ),यामिनी साहू महासमुंद (विद्यार्थियों में) ,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजयी टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया । कार्यक्रम का समापन सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा अग्रवाल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करके किया । पूरा कार्यक्रम प्राचार्य श्री आलोक कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन, विज्ञान प्रभारी श्रीमती मंजूषा तिवारी एवं समस्त संकाय सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अक्टूबर 31, 2025 - 10:23
 0  8
ज़ोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता