राज्य में 3.51 लाख हितग्राहियों के सामूहिक गृह प्रवेश की तैयारी

अक्टूबर 31, 2025 - 12:02
 0  0
राज्य में 3.51 लाख हितग्राहियों के सामूहिक गृह प्रवेश की तैयारी

कोण्डागांव, 30 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 25 वें वर्षगांठ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस आयोजन में कोण्डागांव जिले के 5556 हितग्राही भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला पंचायत के सीईओ  अविनाश भोई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत कोण्डागांव जिले वित्तीय वर्ष 2016 से 2026 तक जिले में कुल 42623 आवास स्वीकृत कर 21356 आवास पूर्ण करा लिया गया है। लगभग 5556 नवीन पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। आत्मसमर्पित नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विशेष परियोजना मद से 166 परिवारों को आवास स्वीकृति प्रदान किया गया जिनमें से दो आवास पूर्ण हो चुके हैं उनका भी गृह प्रवेश किया जाएगा। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के जनमन योजना अंतर्गत तीन आवास स्वीकृत कर पूर्ण कर लिया गया है। राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश भर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में जिले में इस सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत बड़ेराजपुर विकासखण्ड में 1015, केशकाल में 1110, कोण्डागांव में 1180, माकड़ी में 909 और फरसगांव में 1342 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किए गए है। शेष आवासों को तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है।