बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव सम्बंधी प्रशिक्षण सह - कार्यशाला सम्पन्न

अक्टूबर 31, 2025 - 12:03
 0  0
बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव सम्बंधी प्रशिक्षण सह - कार्यशाला सम्पन्न

कोण्डागांव, 30 अक्टूबर 2025/ शासन के निर्देशानुसार में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को बाल विवाह मुक्त घोषित किये जाने के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के संदर्भ में बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव अभियान का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिसवाल द्वारा बाल विवाह के संबंध में विवाह हेतु निर्धारित आयु, दुष्परिणाम,  धाराएं, दण्ड की विस्तार में जानकारी देते हुए कोण्डागांव जिले को बाल विवाह मुक्त किये जाने हेतु उपस्थित जन प्रतिनिधियों आह्वान किया एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार जैसे दीवार लेखन, मुनादी, फ्लैक्स के माध्यम से किये जाने कहा गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी  नरेन्द्र सोनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्याशाला में उपस्थिति प्रतिभागियों को उनके कार्यदायित्वों से अवगत कराया गया। संरक्षण अधिकारी  जयदीप नाथ द्वारा बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम के धाराओं, दण्ड के प्रावधानों, विवाह के लिए आयु आदि के बारे में जानकारी दी गई। आपातकालिन हेल्प लाईन नम्बर 1098 एवं महिला हेल्प लाईन नम्बर 181 की भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में उपस्थित मुरिया समाज प्रमुख  धनीराम शारी एवं सर्व आदिवासी समाज प्रमुख  बंगाराम शोरी द्वारा समाज के सभी प्रमुखों को अपने-अपने समाज में बाल विवाह न कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को बाल विवाह मुक्त की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर बाल विवाह प्रतिशेध से अधिकारी-कर्मचारी यूनिसेफ से अंकिता ठाकुर,  परियोजना अधिकारी  संजय पोटावी, ग्राम पंचायत सचिव, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक समूह, धार्मिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग आदि उपस्थित रहे।