राज्य सलाहकारों के द्वारा की गई स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा

अक्टूबर 31, 2025 - 12:03
 0  0
राज्य सलाहकारों के द्वारा की गई स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर 2025/ राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार रूपेश राठौर एवं मधुरिमा के द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई से योजना के बेहतर कियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। राज्य सलाहकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समस्त निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला पंचायत में बैठक लिया गया, जिसमें उपस्थित जिला एवं जनपद स्तर के अमलो को स्वच्छ संकल्प अभियान-2025 के दौरान व्यक्तिगत शौचालय पूर्ण कराने एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट का उचित प्रबंधन करते हुये घर-घर अपशिष्ट संग्रहण में संलग्न स्वच्छाग्रहियों को 15वें वित्त से नियमित रूप से मानदेय प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त सामुदायिक शौचालय में का उपयोग एवं रख-रखाव हेतु ग्राम पंचायत के 15वें वित्त की डाईड फंड से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और समस्त निर्माण कार्याे का जियों टैग एवं प्डप्ै समय-सीमा में करने हेतु निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला कोण्डागांव अंतर्गत हो रहे कार्यों की सराहना करते हुये, भविष्य में और अधिक प्रगति लाने हेतु मार्गदर्शन दिये गये।