बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 8 से

अक्टूबर 31, 2025 - 12:15
 0  0
बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 8 से

बालोद, 31 अक्टूबर 2025/लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में वर्ष 2025-26 अंतर्गत 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के आदेशानुसार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार पटेल को आयोजन स्थल में बालक एवं बालिका आवास स्थल में सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह वन मण्डलाधिकारी को लोक शिक्षण संचालनालय से आने वाले अधिकारीयों के लिए फारेस्ट रेस्ट हाउस में कमरा उपलब्ध कराने, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को छात्रावास में आवास व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खेल मैदानों में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं बालक-बालिका आवासों का अवलोकन कर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को खेल मैदानों एवं बालक-बालिका आवास मंे सफाई, शुद्ध पेयजल, पानी टैंकर एवं खेल मैदान में चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी को भोजन हेतु ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को खेल मैदानों में एवं उद्घाटन समापन, स्थल पर समतलीकरण सुनिश्चित कराने एवं लोक शिक्षण संचालनालय से आने वाले अधिकारियों के लिए कमरा आरक्षित कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को उद्घाटन एवं समापन स्थल में सजावट झंडा फहराने की व्यवस्था एवं आवश्यकता अनुसार पानी टंकी आवास स्थलों में व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य वितरण विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता को बालक-बालिका आवास स्थल एवं खेल मैदान में आवश्यकता अनुसार विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने, जिला खेल अधिकारी को उद्घाटन एवं समापन, सांस्कृति कार्यक्रम, क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष, फुटबाल बालक-बालिका 14 वर्ष एवं नेटबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित की जाएगी।