बालोद जिले के 7500 से अधिक नव-निर्मित पीएम आवासों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतीकात्मक रूप से कराएंगे सामूहिक गृह प्रवेश

अक्टूबर 31, 2025 - 12:16
 0  0
बालोद जिले के 7500 से अधिक नव-निर्मित पीएम आवासों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतीकात्मक रूप से कराएंगे सामूहिक गृह प्रवेश

बालोद, 31 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 3.51 लाख लाभार्थियो का गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के 961, डौण्डी विकासखण्ड के 1171, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 2038, गुण्डरदेही विकासखण्ड के 2370 एवं गुरूर विकासखण्ड के 1276 सहित जिले के 7500 से अधिक पूर्ण आवास शामिल है, जिनके आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, साथ ही जिले के 3000 से अधिक लाभार्थियों का नवीन पीएम आवास स्वीकृत कर संबंधितों के खातो में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किश्त की राशि 40,000 रूपये प्रति आवास का अंतरण किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के नव-निर्मित पीएम आवासों में पारंपरिक रिति-रिवाजो के साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस दौरान हितग्राहियों को आभार पत्र, खुशियों की चॉबी और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील कुमार चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् जिले में वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक कुल 53 हजार 785 आवासों को स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसके विरूद्ध कुल 43 हजार 199 आवास शत प्रतिशत पूर्ण है। इसके साथ ही बालोद जिला आवास पूर्णता में राज्य में तीसरे स्थान पर है। साथ ही विगत 04 माह में द्वितीय किश्त प्राप्त प्लींथ स्तर के कुल 7500 से अधिक आवासों को पूर्ण कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है तथा राज्य द्वारा प्रदाय लक्ष्य को हासिल करने में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी ने जिले के नव निर्मित पीएम आवासों में पारंपरिक रिति-रिवाजो के साथ गृह प्रवेश कराने, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए जनप्रतिनिधिगण की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सामाजिक संगठनों, स्व-सहायता समूह की दीदियों एवं युवाओ को आयोजन में स्वैच्छिक रूप से जोड़कर सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही जिले के नवनिर्मित पीएम आवास में जनसहयोग के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लाभार्थिंयो को प्रोत्साहित किया जा रहा है।