ई-आफिस के क्रियान्वयन के संबंध में जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अक्टूबर 31, 2025 - 12:16
 0  0
ई-आफिस के क्रियान्वयन के संबंध में जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बालोद, 31 अक्टूबर 2025/राज्य शासन के निर्देशानुसार बालोद जिले के सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में शत् प्रतिशत ई-आॅफिस के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आज आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर अपर कलेक्टर  अजय किशोर लकरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  डीएल भारद्वाज सहित राज्य स्तरीय प्रशिक्षक दिप्ती साव एवं स्मिता उपाध्याय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  डीएल भारद्वाज एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षक दिप्ती साव एवं स्मिता उपाध्याय के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को ई-आॅफिस क्रियान्वयन के तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक दिप्ती साव एवं स्मिता उपाध्याय ने बताया कि ई ऑफिस के संचालन से समय व संसाधन की बचत होगी एवं फाइलों का निपटारा त्वरित गति से हो पाएगा। यह फाइल भौतिक फाइल का डिजिटल प्रारूप है जिसमें भौतिक फाइल के सभी फंक्शन होते हैं। ई-फाइल का उपयोग एवं उसकी ट्रैकिंग करना आसान होता है। डिजिटल माध्यम होने के कारण किसी फाइल को खोजने एवं उसकी वर्तमान स्थिति जानना आसान होता है इससे अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं गति में वृद्धि होगी। इसके साथ ही संपूर्ण रूप से जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो पाएगा।