कलेक्टर ने शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सलोनी का किया औचक निरीक्षण

अक्टूबर 31, 2025 - 12:20
 0  2
कलेक्टर ने शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सलोनी का किया औचक निरीक्षण

राजनांदगांव 31 अक्टूबर 2025। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सलोनी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री यादव ने आगामी परीक्षा परिणामों की तैयारियों को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस शिक्षण सत्र में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी एवं गणित विषय की कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बैठकर शिक्षा गुणवत्ता को जांचा। उन्होंने अंग्रेजी विषय के शिक्षण कार्य पर असंतोष व्यक्त की। उन्होंने कक्षा 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी विषय पढऩे का सरल तरीका बताया। स्कूल के पिछले वर्ष कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगामी परीक्षा परिणाम में प्रगति लाने के लिए साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट की अच्छे से समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बंद प्रोजेक्टर को शीघ्र ठीक कर बच्चों के अध्ययन-अध्यापन कार्य में उपयोग करने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिए।